भागलपुर। जिला पदाधिकारी आदेश तितरमारे ने बुधवार को जिला समन्वय समिति की बैठक के आलोक में कार्य में लापरवाही व अनुशासनहीनता के आरोप में मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी नारायणपुर के जितेन्द्र कुमार को पद से बर्खास्त कर दिया।
बीते 26 जुलाई 2016 को हुई जिला समन्वयक समिति की बैठक में नारायणपुर मनरेगा पीओ से लापरवाही व अनुशासनहीनता को लेकर स्पष्टीकरण पुछा गया था। जिसका जबाब 60 दिनों के अंदर जिला कार्यालय में जमा करना था। जवाब में 28 मार्च 2017 की बैठक में जबाब दिया गया।
जिसमें प्रखंड का रैंकिंग 16वां बताया गया। जिसका कारण नवनियुक्त महिला कायॆपालक सहायक एवं पंचायत तकनीकी सहायक को कार्य का अनुभव नहीं होना बताया। प्राकृतिक आपदा को भी कारण जबाव में दर्शाया गया।
ग्रामीण विकास बिभाग बिहार पटना के पत्रांक 8574 दिनांक 22 सितंम्बर 2009 में निहीत प्रावधानों के अंतर्गत अपेक्षित प्रगति नहीं हासिल करने के अभियोग एवं कर्तव्यहीनता कार्य में शिथिलता लापरवाही एवं अनुशासनहीनता को लेकर पद से बर्खास्त किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें