हाइलाइट्स
20 Jul 04:22 PM
रामनाथ कोविंद के 14वें राष्ट्रपति बनने का हुआ औपचारिक ऐलान।
20 Jul 04:10 PM
रामनाथ कोविंद की 65.65% वोटों के साथ जीत, मीरा कुमार को मिले 35.34% वोट, कोविंद होंगे 14वें राष्ट्रपति।
20 Jul 03:06 PM
राष्ट्रपति चुनाव मतगणना: सांसदों और 11 राज्यों के मतों की गिनती के दौरान 37 वोट अमान्य करार दिए गए।
20 Jul 02:25 PM
राष्ट्रपति चुनाव: पहले राउंड की गिनती के बाद एनडीए कैंडिडेट को भारी बढ़त। रामनाथ कोविंद को 479585 जबकि मीरा को 204594 वोट मिले।
20 Jul 02:00 PM
राष्ट्रपति चुनाव मतगणना: अरुणाचल प्रदेश में रामनाथ कोविंद को 448 और मीरा कुमार को 24 वोट मिले।
20 Jul 07:13 PM
पूरा विश्वास है कि रामनाथ कोविंद सबके लिए काम करेंगे। उनका प्रणव दा के साथ भी अच्छा अनुभव हैः सुमित्रा महाजन
रामनाथ कोविंद जी का सबसे बड़े पद पर चुना जाना बीजेपी की नीति और विचारधारा का परिचायक हैः छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री
20 Jul 06:57 PM
बहुत खुश हूं। वह (रामनाथ कोविंद) बहुत शांत और साधारण इंसान हैं, वह सभी का ध्यान रखते हैंः रामनाथ कोविंद की बहू
रामनाथ कोविंद जी की जीत भारत के राजनीतिक इतिहास में मील का पत्थर है, यह समाज में कमज़ोर लोगों की जीत हैः महबूबा मुफ्ती
पूरा देश जश्न मना रहा है, हम बहुत खुश हैं। हमारे लिए गर्व के पल हैंः रामनाथ कोविंद की बेटी, स्वाति
जब कोविंद जी राष्ट्रपति का पदभार संभालेंगे तो करोड़ों पिछड़े और गरीबों को अपना प्रतिनिधि सबसे बड़े संवैधानिक पद पर दिखाई देगाः अमित शाह
20 Jul 06:36 PM
20 Jul 06:33 PM
भारत के 14वें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को बधाई, मीरा कुमार को भी इतना साहस दिखाने के लिए बधाईः लालू प्रसाद यादव
20 Jul 05:55 PM
20 Jul 05:52 PM
राष्ट्रपति चुने गए रामनाथ कोविंद से मिले पीएम मोदी, दी बधाई।
बधाई, उम्मीद है कि वह सफल राष्ट्रपति होंगे और वंचितों, गरीबों के लिए काम करेंगेः वरिष्ठ बीजेपी नेता, मुरली मनोहर जोशी
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रामनाथ कोविंद को जीत हासिल करने पर फोन करके दी बधाई।
20 Jul 05:18 PM
मैं रामनाथ कोविंद जी को जीत की बधाई देता हूं, यह लोकतंत्र की जीत हैः केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी
रामनाथ कोविंद को पीएम मोदी ने दी बधाई
20 Jul 05:11 PM
20 Jul 05:05 PM
मैं उन सभी लोगों को धन्यवाद देती हूं जिन्होंने मुझे वोट किया और मुझे राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में चयनित किया थाः मीरा कुमार
20 Jul 05:04 PM
मैं रामनाथ कोविंद जी को बधाई देती हूं और शुभकामनाएं देना चाहती हूं कि वह चुनौतीपूर्ण समय में संविधान का गरिमा को बनाए रखेंः मीरा कुमार
20 Jul 05:03 PM
जिस विचारधारा की लड़ाई के लिए मैं आगे आई थी वह आज खत्म नहीं हुई है। आप सबने हमेशा साथ दिया है, आप सबको धन्यवादः मीरा कुमार
20 Jul 05:01 PM
मैं रामनाथ कोविंद जी को राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई देती हूंः मीरा कुमार
राष्ट्रपति पद के लिए चुने गए रामनाथ कोविंद ने कहा, 'यह मेरे लिए भावुक क्षण हैं।'
20 Jul 04:55 PM
मैं विश्वास दिलाता हूं कि सर्वे भवंतु सुखिनः के भाव के साथ निरंतर लगा रहूंगाः रामनाथ कोविंद
20 Jul 04:55 PM
यह भारतीय परंपरा की महानता का प्रतीक हैः रामनाथ कोविंद
20 Jul 04:55 PM
मुझे यह जिम्मेदारी दी जानी उस हर व्यक्ति के लिए उदाहरण है जो ईमानदारी से मेहनत करता हैः रामनाथ कोविंद
20 Jul 04:52 PM
गुजरात कांग्रेस की क्रॉस वोटिंग। रामनाथ कोविंद को 132 MLA ने किया वोट जबकि गुजरात में BJP MLAs की तादाद 121 है। (मंजरी चतुर्वेदी, NBT)
20 Jul 04:51 PM
मध्य प्रदेश के गुना में राष्ट्रपति के लिए चुने गए रामनाथ कोविंद के भाई के घर जश्न।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें