
नव-बिहार न्यूज नेटवर्क, पटना: मौसम विभाग ने फिर अलर्ट जारी किया है. बताया जा रहा है कि ये अलर्ट राजधानी पटना समेत बिहार के
सभी जिलों के लिए जारी किया गया है. जानकारी मिल रही है कि तेज आंधी के साथ भारी बारिश होगी. वहीं ओले पड़ने की भी आशंका जताई जा रही है. ब्रजपात की संभावना है. मौसम विभाग के पटना केंद्र की ओर से यह अलर्ट जारी किया है.मौसम विभाग के अनुसार यह अलर्ट अगले 24 घंटों के लिए जारी किया गया है. मौसम विभाग ने बताया है कि कई क्षेत्रों में ओलावृष्टि और ब्रजपात भी होगा. अलर्ट को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग और मौसम विभाग ने सावधानी बरतने की चेतावनी दी गई है. सभी से घरों में रहने की अपील की गई है.

बता दें कि मौसम विभाग का यह अलर्ट ऐसे वक्त में जारी किया गया है जब बिहार में बाढ़ भारी तबाही मचा रही है. अगर और बारिश होती है तो नदियों का जलस्तर और भी बढ़ जाएगा. मालूम हो कि नेपाल की बारिश ने कोसी-सीमांचल से लेकर उत्तर बिहार तक हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. बाढ़ से अब तक 50 से अधिक लोगों से मौत हो चुकी है.
आपदा प्रबंधन विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक राज्य के 21 जिलों की 66 लाख आबादी बुरी तरह बाढ़ से प्रभावित है. लोग ऊंचे स्थानों की ओर पलायन कर रहे हैं. मंगलवार तक दरभंगा, मधुबनी, गोपालगंज, अररिया व किशनगंज सहित राज्य के कई भागों में जगह-जगह तटबंध टूट रहे हैं. खासकर सीमांचल के हालात काफी बिगड़ गए हैं. ऐसे में मौसम विभाग का यह अलर्ट काफी नुकसान पहुंचा सकता है.
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें