नव-बिहार न्यूज नेटवर्क : आज रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जा रहा है. बहनें अपने भाईयों के कलाईयों पर राखी बांधकर उनके मंगलमय जीवन की कामना कर रही हैं. यह ऐसा त्यौहार है जिसमें खून के रिश्ते ही नहीं मुंह बोले भाइयों को भी राखी बांधा जाता है. हमारे देश में पीएम को भी राखी बांधने की परम्परा है. हर साल की तरह स्कूली बच्चें और महिलाएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राखी बांधेंगी. लेकिन उन सबमें सबसे खास होगी पीएम मोदी की पाकिस्तानी बहन.
भारत में रह रही एक पाक महिला पीएम मोदी को पिछले 20 सालों से ज्यादा समय से पीएम नरेंद्र मोदी को राखी बांधती आ रही है. इस महिला का नाम कमर मोहसिन शेख है. इस साल भी रक्षाबंधन पर कमर मोहसिन पीएम मोदी को राखी बांधेंगी. पाकिस्तान में पैदा हुईं कमर मोहसिन खुद को दिल से भारतीय बताती हैं. शादी होने के बाद शेख पाकिस्तान से भारत आ गई थीं और तब से वह भारत में ही रह रही हैं. उन्होंने पहली बार पीएम मोदी को तब राखी बांधी थी जब वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक के कार्यकर्ता हुआ करते थे.
भले ही सीमा पर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव जारी हो, लेकिन राखी पर पीएम मोदी को हर साल उनकी पाकिस्तानी बहन मोहसिन शेख राखी बांधकर प्रेम और भाईचारे का उदाहरण पेश करती है.
उन्होंने बताया, ‘शादी के बाद वह भारत आ गईं. मायके की बहुत याद आती थी. यहां उनके ज्यादा रिश्तेदार नहीं थे. जिस समय नरेंद्र मोदी संघ के कार्यकर्ता थे तो काम के सिलसिले में उनसे मिलना जुलना होता रहता था. ऐसे ही एक बार राखी के दिन वह उनसे मिली. मैंने उनसे राखी राखी बांधने की बात कही तो मोदी ने खुशी से हाथ आगे कर दिया और मैंने राखी बांध दी.’
शेख के अनुसार, ‘इस बार मुझे लगा कि वह व्यस्त होंगे लेकिन दो दिन पहले उनका फोन आया. मुझे उससे काफी खुशी हुई और अब तैयारी कर रही हूं.’ उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि कड़ी मेहनत और दूरदर्शी सोच के चलते वे प्रधानमंत्री के पद तक पहुंचे हैं.
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें