मुजफ्फरपुर: जिले में बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस नृशंस वारदात में मेला घूमने गए पांच बच्चे सोमवार को लापता हो गए थे. मंगलवार की शाम उनके शव गड्ढ़े में पड़े मिले. बताया जाता है कि शवों पर जख्म के निशान मिले हैं. मृत बच्चों के परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं, जबकि पुलिस ने फिलहाल कुछ भी कहने से इन्कार किया है. घटना मुजफ्फरपुर जिला के साहेबगंज थाना क्षेत्र स्थित बैद्यनाथपुर पंचायत के बड़ा खुर्शेदा गांव की है.
जानकारी के अनुसार सोमवार को रामपुर असली में महावीरी झंडा देखने निकले पांच बच्चे लापता हो गए. मंगलवार की शाम उनमें से दो बच्चों के शव पानी में उतराते हुए दिखे. शेष तीन बच्चों के शव भी पानी में दिखे. इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मृतकों में राज कुमार (014 वर्ष), विक्की कुमार (15 वर्ष), अमित कुमार (सात वर्ष), उदय कुमार (15 वर्ष), करण कुमार (11 वर्ष) शामिल हैं. उनके शव भटहंडी स्थित निर्माणाधीन हाजीपुर-सुगौली रेल लाइन के बगल में स्थित पानी भरे गड्ढे में मिले.
पानी से बाहर आए शवों पर जख्म के निशान मिले हैं. नाक से खून रिसता पाया गया. इस कारण परिजनों व ग्रामीणों ने हत्या का अंदेशा जताया है. ग्रामीणों का तर्क है कि एक साथ पांच बच्चों का गड्ढ़े में गिरना संदिग्ध है. हालांकि, पुलिस इस मामले पर फिलहाल कुछ भी कहने से बच रही है. बहरहाल, पूरा मामला संदिग्ध है. घटना से पर्दा पोस्टमॉर्टम रिपेार्ट आने के बाद उठ सकेगा. फिलहाल चर्चाओं से माहौल गर्म है.
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें