घात लगाये अपराधियों ने किया जानलेवा हमला
नव-बिहार न्यूज नेटवर्क (NNN), नवगछिया : पुलिस जिला नवगछिया में एक शिक्षक पर फिर गोली से जानलेवा हमला हुआ है. इस बार यह जानलेवा हमला नवगछिया के
कोसी पार कदवा ओपी थाना क्षेत्र के कदवा बाजार से आश्रम टोला जाने वाली ईंट सोलिंग सड़क पर बुधवार की रात करीब आठ बजे आश्रम टोला निवासी शिक्षक सह ग्रामीण चिकित्सक शशिधर यादव को अपराधियों ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. गोली उनके पैर में लगी है. गोली की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने उन्हें मायागंज अस्पताल, भागलपुर पहुंचाया.
शिक्षक के परिजनों ने बताया कि रात 8:00 बजे वह कदवा बाजार से अपने घर आश्रम टोला आ रहे थे. इसी दौरान पहले से घात लगाये अपराधियों ने उन पर जानलेवा हमला किया. अपराधियों ने जैसे ही उनपर हमला किया, वह शोर मचाते हुए भागने लगे. इसी दौरान अपराधियों ने उनपर गोली चलायी, जो उनके पैर में लगी. लोगों के जुटने पर अपराधी भाग गये.
परिजनों ने घटना की सूचना कदवा ओपी थाना पुलिस को दी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की. थानाध्यक्ष सुचित कुमार ने कहा कि घटना का कारण जमीन विवाद है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. जख्मी शिक्षक के बयान पर मामले की प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
शिक्षकों ने की घटना की निंदा
नवगछिया पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड सचिव विजय कुमार ने कहा है कि शिक्षक शशिधर यादव पर हुए जानलेवा हमले की जितनी निंदा की जाये वह कम है. पूरा संघ उनके जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता है. अपराधियों को पुलिस जल्द से जल्द गिरफ्तार करे. अनुमंडल शिक्षक संघ के उपसचिव योगेश कुमार ने भी घटना की निंदा करते हुए अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी और शिक्षक व उनके परिवार को सुरक्षा देने की मांग की है. बताते चलें कि इससे पहले भी गोपालपुर थाना क्षेत्र के एक विद्यालय के शिक्षक को विद्यालय में ही गोली मारी गयी थी, जिसकी कुछ ही घंटे बाद मौत हो गयी थी.
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें