तुलसीदास के व्यक्तित्व एवं कृतित्व का होगा रस पान
नव-बिहार न्यूज नेटवर्क (NNN): इस तुलसी जयंती के मौके पर तुलसीमय हो जायेगा नवगछिया पुलिस जिला का तुलसीपुर। इसे लेकर नवगछिया अनुमंडल के इन्टर स्तरीय आदर्श विद्यालय तुलसीपुर जमुनियां के प्रागंण में विराट तुलसी जयंती समारोह का आयोजन किया जा रहा है। 28 अगस्त को होने वाले इस कार्यक्रम को लेकर तुलसीपुर – जमुनियां ही नहीं पूरे अंग क्षेत्र के लोगों के बीच उत्साह का माहौल बना हुआ है। बताते चले कि इस कार्यक्रम में कई प्रमुख साहित्यकार, एवं विद्वान् भी शामिल हो रहे हैं।
उद्घाटन कर्ता के रूप में परम पूज्य परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज, विशिष्ट अतिथि में अभय कुमार लाल ( आईं पी एस ), डॅा० अमरेन्द्र, डॅा० अमोद मिश्र, राजकुमार, सुबोध कुमार, सम्मानित अतिथि प्रो० महावीर साह, डॅा० हिमांशु मोहन मिश्र "दीपक” (भजन सम्राट), शिवशरण पोद्दार के अलावा अंग क्षेत्र के कई शिक्षा विद् उपस्थित होगें।
इस कार्यक्रम में परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज के अलावा अन्य साहित्यकार, विद्वानों के द्वारा गोस्वामी तुलसीदास के व्यक्तित्व एवं कृतित्व का श्रोतागण रस पान करेंगे। साथ ही भजन सम्राट दीपक मिश्र के द्वारा भाव पूर्ण भक्ति संगीत का श्रवण भी करेंगे। कार्यक्रम की तैयारियों जोरों पर हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें