शिव प्रकाश मंडल बने नवगछिया को-ऑपरेटिव बैंक के नये प्रबंधक
नव-बिहार न्यूज नेटवर्क (NNN), भागलपुर। बिहार के बहुचर्चित सृजन महाघोटाला की जांच के दौरान सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक भागलपुर के निदेशक मंडल ने बुधवार को
आपात बैठक कर जेल गए तीन प्रबंधकों के निलंबन पर मुहर लगा दी। बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने की।
अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने बताया कि तीनों बैंकों में नये प्रबंधकों की नियुक्ति की गई है। रजिस्ट्रार से बैंक संचालन के लिए कर्मचारियों की मांग की गई है। सिंह ने बताया कि वर्ष 2000 से खातों के लेन-देन का ऑडिट कराया जाएगा। इसके लिए यह निर्णय हुआ कि बिहार सरकार के पैनल से ए कैटेगरी के सीए से ऑडिट कराई जाएगी।
बैठक के दौरान बांका में मधुमिता कुमारी, नवगछिया में शिव प्रकाश मंडल और कहलगांव में रश्मि कुमार को प्रबंधक की जिम्मेदारी देने का निर्णय लिया गया। बोर्ड ने जेल गए प्रबंधक विजय कुमार गुप्ता, अशोक कुमार अशोक व सुनीता चौधरी के निलंबन पर मुहर लगा दी। बैठक में प्रबंध निदेशक सुभाष कुमार सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें