
नव-बिहार न्यूज नेटवर्क (NNN)। जन अधिकार पार्टी नेता और सांसद पप्पू यादव ने सृजन महाघोटाले के विरोध में भागलपुर में धरना देते हुए यह आरोप लगाया कि भागलपुर के सभी मॉल में
सृजन का पैसा लगा हुआ है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में सीबीआई जांच की मांग की।
जन अधिकार पार्टी के नेता और सांसद पप्पू यादव ने सृजन घोटाले के विरोध में मंगलवार को भागलपुर में सभा की। उन्होंने कहा कि इस घोटाले की जांच भी चारा घोटाला और बंगाल के चिट फण्ड कंपनी के घोटाले की तरह सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में हो।
उन्होंने कहा कि वह खुद इसके लिए सुप्रीम कोर्ट में इंटरविनर बनेंगे। पप्पू ने दूसरे दलों के नेताओं पर भी सीधा निशाना साधते हुए कहा कि जिनकी-जिनकी तस्वीर यहां लगी है, उन्हें जनता के सामने आकर खुलासा करना चाहिए कि उनका सृजन की कर्ता-धर्ता और विपिन शर्मा से क्या संबंध था। सभी की सिर्फ तस्वीर ही नहीं लगी है बल्कि इमोशनल तस्वीर लगी है। उन्होंने नाम लेते हुए कहा कि इसका जवाब गिरिराज जी, शहनवाज जी, दुबे जी, मंडल जी को देना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं यह आरोप लगाता हूँ कि यहां जितने भी मॉल बने हैं सबमें सृजन का पैसा लगा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें