नव-बिहार न्यूज नेटवर्क(NNN) : सृजन महाघोटाले की महानायिका मनोरमा देवी को ही समझा जा रहा है. हालांकि मनोरमा देवी की मौत इसी साल 13 फरवरी को हो गयी है. लेकिन इनके कारनामे तो अब उजागर हो रहे हैं. भागलपुर में इनके रसूख का अंदाजा आप सुनेंगे तो आप
स्तब्ध रह जायेंगे. इनके इशारे पर चार्टर प्लेन उतरता था. इनके कार्यक्रम में सांसद व बड़े-बड़े नेता पहुंचते थे.
बता दें कि भागलपुर में इसी सप्ताह सृजन महाघोटाला का उद्भेदन हुआ है. घोटाला 250 करोड़ से बढ़ कर 900 करोड़ का पार चला गया है. भागलपुर के जिला कल्याण पदाधिकारी अरुण कुमार गुप्ता समेत अब तक 9 लोग इसमें गिरफ्तार किये गये हैं. दो नाजिर सस्पेंड हो गये हैं, जबकि तीसरा अरबपति नाजिर महेश मंडल से पूछताछ जारी है. हालांकि महेश मंडल की तबीयत भी खराब हो रही है. वहीं बैंक आॅफ बड़ौदा के पूर्व मैनेजर अरुण कुमार सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है.

सृजन की संस्थापक रह चुकी मनोरमा देवी महज एक सिलाई मशीन से सिलाई-कटाई का काम सबौर में शुरू किया था और फिर 1000 करोड़ की मालकिन बन बैठीं. इसी साल 13 फरवरी को उनका निधन हो गया. लेकिन कारनामे मनोरमा देवी का पीछा नहीं छोड़ रहा है. लोग बताते हैं कि मनोरमा देवी का भागलपुर शहर में गजब का रसूख था. उनके इशारे पर नेता से लेकर अफसर तक दौड़ते थे. बीमार पड़ जाती थीं तो शहर के बिजनेसमैन से लेकर डॉक्टर तक एक पैर पर खड़े रहते थे. यही वजह है कि ऐसे तबकों में अब हड़कंप मचा हुआ है.

सूत्रों की मानें तो मनोरमा देवी के एक इशारे पर भागलपुर में चार्टर प्लेन उतर जाता था. कई बार मनोरमा देवी के इशारे पर प्राइवेट जेट उतर गया. उनके निधन के पहले वे कई माह से बीमार थीं, तो शहर के कई व्यापारी इनकी सेवा में खड़े रहे. चंद घंटे के अंदर एयर एंबुलेंस से लेकर बड़े अस्पताल में एडमिट होने का इंतजाम हो गया. यह स्थिति पहले भी कई बार आयी थी. वे जब हवाई जहाज से जाती थीं तो लोग उन्हें एयरपोर्ट तक छोड़ने भी जाते थे.

गौरतलब है कि इनके कार्यक्रम में दिग्गज नेताओं की कमी नहीं रहती थी. पिछले दिनों इनके कार्यक्रम के कई फोटो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुए हैं. वायरल फोटो में भाजपा के वरीय नेता गिरिराज सिंह अभी केंद्रीय मंत्री हैं, भाजपा के वरीय नेता शाहनवाज हुसैन पूर्व केंद्रीय मंत्री, भाजपा नेता विपिन शर्मा आदि देखे गये हैं. इसे लेकर भी सियासत में उथल-पुथल मचा हुआ है.

बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आदेश पर पिछले 8 अगस्त को सृजन में चल रहे महाघोटाले का खुलासा हुआ है. इस मामले में अब तक 9 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. खास गिरफ्तारी में जिला कल्याण पदाधिकारी अरुण कुमार गुप्ता का नाम शामिल है. अब पुलिस इनकी पत्नी को ढूंढ़ रही है. वहीं दूसरी गिरफ्तारी जिला कल्याण विभाग के नाजिर महेश मंडल की है. महेश मंडल का बेटा शिव कुमार मंडल वर्तमान में युवा जदयू का जिलाध्यक्ष है और जिप का मेंबर भी है. इसे लेकर भी भागलपुर की सियासत गरमायी हुई है.
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें