नव-बिहार न्यूज नेटवर्क। रहस्यमयी तरीके से महिलाओं की चोटी कटने की घटनाओं में थोड़ी राहत मिली है। जानकारी के मुताबिक लखीमपुर से एक की गिरफ्तारी हो चुकी है। बताया जा रहा है कि यह एक अफवाह है और इसके प्रधानपति को गिरफ्तार किया जा चुका है।
इस अफवाह फैलाने वाले प्रधानपति का नाम जहीर खां है। जहीर खां ने व्हाट्सऐप पर चोटी कटवा गैंग का मैसेज फैलाया था। हालांकि पुलिस ने इस मामले में आईटी एक्ट के तहत मुकद्दमा दर्ज कर लिया है। इस पूरे मामले की जांच की जा रही है।
आपको बता दें चोटी कटवा की अफवाह राजस्थान से शुरु हुई थी और हरियाणा, दिल्ली और यूपी होते हुए यह बिहार तक पहुंच चुकी है। इस अफवाह को किसी ने टोना-टोटका का नाम दिया तो किसी ने किसी सनकी की सनक बताई। लेकिन इसकी सच्चाई सामने नहीं आ रही थी।
अफवाह इतनी तेज फैली कि पुलिस प्रशासन ने इसके जांच के आदेश भी दिए। प्रशासन ने कहा कि जिन महिलाओं की चोटियां कटी हैं, उनके बालों की जांच कराई जा रही है। जरूरत पड़ने पर डीएनए टेस्ट भी कराया जाएगा। पीड़ित महिलाओं की बात यदि झूठी निकलती है तो उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें