नव-बिहार न्यूज नेटवर्क (NNN), भागलपुर : सीबीआइ की टीम ने भागलपुर में हुए लगभग 13 सौ करोड़ के सृजन महाघोटाले की जांच में अपना आपरेशन बुधवार से शुरू कर दिया। सीबीआइ ने पटल बाबू रोड स्थित इंडियन बैंक और आरपी रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में छापेमारी की। एडीशनल एसपी के नेतृत्व में दो सदस्यीय टीम ने जांच शुरू की। दोनों बैंकों में करीब एक घंटे तक टीम रही। टीम ने संस्था से संबंधित बैंक अधिकारियों से पूछताछ की और कुछ कागजात खंगाले। इसके बाद टीम ने एसआइटी द्वारा जब्त बैंक दास्तावेजों के आधार पर भी मामले की जांच की। बैंक में अधिकारियों से घोटाले से संबंधित बैंक खातों के बारे में जानकारी ली।
बैंक से मांगे पुराने रिकार्ड
टीम ने बैंक ऑफ बड़ौदा और इंडियन बैंक अधिकारियों से पुराने रिकार्ड को तलब किया है। कुछ कागजात की मूल प्रति की मांग की। बैंक अधिकारी कुछ रिकार्ड नहीं दिखा पाए। इस पर टीम ने अधिकारियों से रिकार्ड उपलब्ध कराने को कहा। घोटाले से जुड़े सभी नौ मामले की एफआइआर को सीबीआइ टीम ने तीन दिनों तक अध्ययन किया। दूसरी टीम ने भी अपना पहला आपरेशन शुरू किया। माना जा रहा है कि सीबीआइ 72 घंटे में किसी को पूछताछ के लिए बुला सकती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें