बिहार के बड़े अधिकारियों की पत्नियों ने भी बाढ़ पीड़ितों के लिए किया अंशदान
नव-बिहार न्यूज नेटवर्क (NNN), पटना : बिहार में इस समय बाढ़ का बड़ा संकट है. करीब 19 जिले इससे प्रभावित हुए हैं. इस साल बाढ़ से
मरनेवालों की संख्या भी 500 से ऊपर हो गई है. बिहार में बाढ़ की विभीषिका को देखने आये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बाढ़ राहत कार्य के लिए 500 करोड़ की सहायता की घोषणा की है. बाढ़ प्रभावितों को सहायता भेजने में सरकार के साथ-साथ कई सामजिक संगठन भी लगे हैं. सभी राजनीतिक पार्टियां भी अपने तरीके से बाढ़ पीड़ितों की मदद कर रहे हैं, साथ ही अपने कार्यकर्ताओं को भी अपने-अपने क्षेत्रों में बाढ़ पीड़ितों की मदद करने का निर्देश दिया है.
इस दौरान अनेक सामाजिक संगठनों और गणमान्य लोगों, सांसदों, विधायकों ने भी बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में दान दिया है. इनमें समाज की प्रबुद्ध वर्ग की महिलायें भी पीछे नहीं हैं. इसी क्रम में सोमवार को महिलाओं ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में 3.5 लाख रूपये की मदद दी. ये सभी कोई सामान्य महिलायें नहीं बल्कि सूबे के प्रशासनिक तंत्र को चलाने वाले आईएएस और आईपीएस अधिकारियों की पत्नियां थीं.
आईएएस वाइफ एसोसिएशन ने बिहार के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य हेतु ढ़ाई लाख रूपये का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष के लिये सौंपा. वहीँ आईपीएस वाइफ एसोसिएशन ने राहत कार्य हेतु एक लाख रूपये का चेक मुख्यमंत्री को सौंपा. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दोनों संगठनों की सदस्यों को अंशदान करने के लिये धन्यवाद दिया तथा उनकी इस सामाजिक पहल की सराहना की.
इस मौके पर आईएएस वाइफ एसोसिएशन की ओर से अध्यक्षा प्रो पूर्णिमा शेखर सिंह, सचिव डाॅ. रत्ना अमृत, संयुक्त सचिव रत्ना सिंह, कार्यकारिणी समिति सदस्य जासमिन चैधरी, सीमा प्रसाद, वंदना किशोर, अपराजिता सिंह तथा आभा सिंह उपस्थित थीं. वहीँ आईपीएस वाइफ एसोसिएशन की ओर से अध्यक्षा पूनम ठाकुर, सचिव मधुरिमा राज, कोषाध्यक्ष निधि दराद एवं संयुक्त सचिव अनु श्रीवास्तव उपस्थित थीं.
इससे पहले बिहार विधानसभा कई सदस्यों ने भी आज मुख्यमंत्री राहत कोष में अंशदान का चेक सौंपा. इस क्रम में हथुआ के विधायक रामसेवक सिंह ने एक लाख रूपये, सुलतानगंज के विधायक सुबोध राय ने एक लाख रूपये, बाल्मीकिनगर के विधायक रिंकू सिंह ने 51 हजार रूपये तथा जीरादेई के विधायक रमेश सिंह कुशवाहा ने 51 हजार रूपये का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष के लिये सौंपा.
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें