नव-बिहार न्यूज नेटवर्क (NNN)। दिल्ली से गौहाटी और डिब्रूगढ़ तथा डिब्रूगढ़ और गौहाटी से दिल्ली जाने वाली 12423 अप और 12424 डाउन
राजधानी एक्सप्रेस, 14055 और 14056 डाउन ब्रह्मापुत्र मेल को अभी अप और डाउन में रद रखा गया है। वजह है अभी भी कटिहार-एनजेपी स्थित सुधानी पुल पूरी तरह बनकर तैयार नहीं हुआ है। इस कारण परिचालन संभव नहीं दिख रहा है। ऐसे में 12423/12424 राजधानी एक्सप्रेस, 15909/15910 अवध असम एक्सप्रेस, 12505/12506 नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस, 14055/14056 ब्रह्मापुत्र मेल सहित गुवाहाटी की ओर आने जाने वाली गाड़ियां लंबी तिथि तक रद रह सकती है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें