नव-बिहार न्यूज नेटवर्क (NNN), पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को सीमांचल के बाढ़ प्रभावित जिलों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। वे शनिवार को
सुबह दस बजे दिल्ली से सीधे पूर्णिया के चूनापुर स्थित वायुसेना एयरबेस पर उतरेंगे। चूनापुर से वह हेलीकॉप्टर से बाढ़ प्रभावित पूर्णिया, अररिया, कटिहार और किशनगंज इलाके का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। सर्वेक्षण के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी साथ रहेंगे।
प्रधानमंत्री के बिहार के एक दिवसीय दौरे के बारे में मिली जानकारी के अनुसार बाढ़ प्रभावित इलाकों के हवाई सर्वेक्षण के बाद वह मुख्यमंत्री के साथ चूनापुर एयरबेस के कांफ्रेंस हॉल में एक बैठक करेंगे। केंद्र व राज्य सरकार के आला अधिकारी भी इस उच्चस्तरीय बैठक में मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री की यात्र के सिलसिले में वरिष्ठ अधिकारियों की टीम शुक्रवार की दोपहर पूर्णिया के लिए रवाना हो गई।
मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री और लघु सिंचाई मंत्री दिनेश चंद यादव शनिवार को सुबह आठ बजे हेलीकॉप्टर से पूर्णिया जाएंगे। प्रधानमंत्री के साथ उच्चस्तरीय बैठक के पहले शुक्रवार की सुबह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विभिन्न विभागों के आला अधिकारियों के साथ बैठक की।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें