कहलगांव : बाबा बटेश्वर स्थान में गत एक माह से चल रहे बाबा बटेश्वर महोत्सव के अंतिम दिन रविवार को केंद्रीय रेलवे रेल यात्री संघ की ओर से बाबा बटेश वृधेश्वरनाथ महादेव एवं नागा बाबा के मंदिर
पर एवं गंगा में ड्रोन से पुष्प वर्षा कराई गई। पूर्व में हेलीकॉप्टर से पुष्प की वर्षा करवाने की योजना थी परंतु आदेश नहीं मिलने के कारण ड्रोन से ही पुष्प वर्षा कराई गई। ड्रोन से पुष्प वर्षा पर भी प्रशासन ने रोक लगा दिया था। परंतु शिवभक्तों के दबाव पर आयोजकों द्वारा मजबूरन पुष्प वर्षा कराई गई।
इस अवसर पर पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष रहे डॉ. शंभू दयाल खेतान, पूर्व विधायक अमन कुमार, भाजपा नेता दिलीप कुमार मिश्र, मुखिया त्रिभुवन शेखर झा बाबू साहेब समेत हजारों की संख्या में शिव भक्त मौजूद थे। बटेश्वर स्थान बाबा बटेश के नारे से गुंजायमान हो रहा था। केंद्रीय रेलवे रेल यात्री संघ के अध्यक्ष विष्णु खेतान ने कहा कि शिव भक्तों के दबाव और बाबा बटेश के आदेश पर पुष्प वर्षा कार्यक्रम का आयोजन हुआ। अगले वर्ष और भव्य आयोजन किया जाएगा। बटेश्वर स्थान में पहली बार ड्रोन से फूलों की वर्षा कराई गई है। इस अवसर पर बाबा बटेश का 24 घंटे का महामस्तिकाभिषेक पूजन, अखंड संकीर्तन, जागरण एवं संध्या प्रहर बर्फ एवं फूलों से बाबा का श्रृंगार पूजन किया गया। केंद्रीय रेलवे रेल यात्री संघ की ओर से इस अवसर पर भंडारे का भी आयोजन किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें