नव-बिहार समाचार (नस), भागलपुर : नवगछिया अनुमंडल के सभी राशन कार्ड को आधार नंबर से जोड़ने के लिए डीलरों की एक बैठक
अनुमंडल कार्यलय के सभागार में हुई। इसकी अध्यक्षता करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश ने बताया कि नवगछिया नगर पंचायत में 62 फीसद राशन कार्ड को आधार नंबर से जोड़ दिया गया है। जबकि अनुमंडल के 75 फीसदी राशन कार्ड आधार से जुड़ चुके हैं। मौके पर ही बाकी बचे राशन कार्ड को भी चार दिनों के अंदर आधार से जोड़ने का निर्देश डीलरों को दिया गया है।
अनुमंडल पदाधिकारी ने यह भी बताया कि बिहपुर प्रखंड के बभनगांवा, औलियाबाद, हरियो, और नारायणपुर प्रखंड के बैकठपुर दुधैला तथा नवगछिया प्रखंड की तेतरी पंचायत की स्थिति कमजोर है। इन सभी पंचायतों में जल्द से जल्द डीलरों को राशन कार्ड से आधार को शत प्रतिशत जोड़ने का निर्देश दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें