नव-बिहार न्यूज नेटवर्क (NNN), नवगछिया/ भागलपुर। पुलिस जिला नवगछिया के इस्मालपुर थाना क्षेत्र के परबत्ता गांव में रविवार की रात अपराधियों ने किसान महाबीर मंडल (50) को गोली मार दी। जिसे गंभीर अवस्था में
ग्रामीणों ने देर रात जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया। हालत नाजुक देख प्रारंभिक इलाज के बाद जेएलएनएमसीएच के डॉक्टर ने बेहतर इलाज हेतु उसे पटना रेफर कर दिया। घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।
परिजनों ने बताया कि रात दस बजे महाबीर मंडल बांध के पास बैठा हुआ था। तभी दो बाइक सवार अपराधी वहां पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे। अपराधियों ने लगभग एक दर्जन गोलियां चलाई। विरोध करने पर बदमाशों ने सटाकर महाबीर के सीने में एक गोली दाग दी। चिंताजनक स्थिति में ग्रामीणों के सहयोग से घायल महाबीर मंडल को जेएलएनएमसीएच में भर्ती कराया गया।
वहीं इस मामले में इस्माइलपुर थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि घटना की सूचना है लेकिन अब तक कोई आवेदन नहीं मिला है। फिर भी घटना की जानकारी ली जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें