नव-बिहार समाचार (नस), नवगछिया/ भागलपुर : राजद से जदयू के अलग होने के बाद अब कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता भी राजद से अलग होकर
अपनी मजबूती बनाना चाहते हैं। भागलपुर नगर के कांग्रेस विधायक अजित शर्मा के बाद अब पार्टी के जिला उपाध्यक्ष शीतल प्रसाद सिंह निषाद ने भी इस मामले को उठाया है। नवगछिया के गोशाला रोड स्थित कांग्रेस कैंप कार्यालय में शनिवार को आयोजित कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक में शीतल प्रसाद सिंह निषाद ने कहा कि राजद से अलग होकर कांग्रेस पार्टी और मजबूत होगी। विधायक अजित शर्मा ने भी यह मुद्दा उठाया है इसके लिये मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं। आगामी विस चुनाव में कांग्रेस पार्टी सभी सीटों पर अपना उम्मीदवार देकर अकेले ही विस चुनाव लड़े।इस बैठक में निशीथ प्रसाद सिंह, बाल्मिकी कुंवर, शीला देवी निषाद, जय प्रकाश राय, शोभनन्द झा, मिथिलेश प्रसाद, मो नईम उद्दीन, राजेन्द्र ठाकुर, सुनील चौधरी, छेड़ी लाल ततमा, राजीव चौधरी इत्यादि उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें