महिला वर्ग में एसएम कालेज व पुरुष वर्ग में जीबी कॉलेज ने मारी बाजी
नव-बिहार समाचार, नवगछिया : तिलकामांझी भागलपुर विश्व विद्यालय के तत्वावधान में स्थानीय जीबी कालेज में आयोजित दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय बाल बैडमिंटन प्रतियोगिता के महिला वर्ग में एसएम कॉलेज भागलपुर और पुरुष वर्ग में जीबी कॉलेज नवगछिया की टीम ने बाजी मारी।
मौके पर विजेता टीम को तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति प्रो. राम यतन प्रसाद, जीबी कॉलेज के प्राचार्य एके सिन्हा, आयोजन सचिव रामदेव यादव ने शील्ड प्रदान किया। इस मौके पर कीड़ा परिषद के सचिव सदानंद झा, सलेक्टर शैलेंद्र सिंह, नीलम महतो, सुप्रिया सिंह, घंटू सिंह, पूर्व प्राचार्य डॉ जनार्दन शर्मा, मदन अहल्या महिला कॉलेज की प्राचार्या डॉ भावना झा आदि के अलावा रेफरी अमर कुमार अहूजा, नवगछिया पुलिस जिला के सचिव ज्ञानदेव, अमन पंडित, अविनाश कुमार, मुकुल कुमार, मु. सैफ, मु. सिद्धु, मुकेश पोद्दार मौजूद थे।
महिला वर्ग में फाइनल मैच जीबी कॉलेज नवगछिया व एसएम कॉलेज नवगछिया के बीच खेला गया। एसएम कॉलेज भागलपुर ने जीबी कॉलेज नवगछिया को दोनों सेट में पराजित किया। एसएम कॉलेज ने 35-16, 35-10 अंक प्राप्त किया।
वहीं पुरुष वर्ग का फाइनल मैच जीबी कॉलेज नवगछिया व सबौर कॉलेज सबौर के बीच खेला गया। जीबी कॉलेज ने सबौर कॉलेज को दो एक सेट से पराजित किया। जीबी कालेज को 38-36, 37-39, 35-27 अंक प्राप्त हुआ।
लीग मैच पुरुष वर्ग में पीजी विभाग भागलपुर व सबौर कॉलेज सबौर के बीच खेला गया। सबौर कॉलेज ने पीजी विभाग को दोनों सेट में पराजित किया। सबौर कॉलेज को 35-32, 35-27 अंक मिला। टीएनबी कॉलेज भागलपुर व जीबी कॉलेज नवगछिया के बीच खेला गया। जीबी कॉलेज ने टीएनबी कॉलेज को दोनों सेट से पराजित किया। जीबी कॉलेज को 35-32, 35-19 अंक हासिल किया।
कार्यक्रम की सफलता में कालेजकर्मी अक्षय कुमार, अखिलेश कुमार, मुकेश कुमार इत्यादि का सराहनीय योगदान रहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें