भागलपुर। भागलपुर से जम्मूतवी जानेवाली 15097 अमरनाथ एक्सप्रेस गुरुवार को रद्द रहेगी। वहीं फरक्का एक्सप्रेस बुधवार को मालदा से ही रात 11 बजे खुली। जानकारी हो कि जम्मूतवी से भागलपुर आनेवाली अमरनाथ एक्सप्रेस डाउन ट्रेन रद्द होने के कारण गुरुवार को भागलपुर नहीं आएगी। यह ट्रेन नहीं आने के कारण गुरुवार को ही यह रात में 11.50 बजे नहीं खुलेगी। वहीं फरक्का एक्सप्रेस बुधवार को दिल्ली की ओर से काफी देरी से आई जिसके कारण यह मालदा से ही रात 11 बजे खुली। जबकि इसके भागलपुर से ही खुलने का ही समय रात 11.40 बजे है।
इधर गंगा पार नवगछिया के रास्ते चलने वाली 15483 अप और 15484 डाउन महानंदा एक्सप्रेस तथा 15724 डाउन सीतामढ़ी न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस भी आज अपने गन्तव्य से नहीं चलेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें