नव-बिहार समाचार, नवगछिया। अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया मुकेश कुमार के द्वारा शुक्रवार को नारायणपुर के प्रखंड कार्यालय, आरटीपीएस, पीएचसी, बीआरसी के अलावा मध्य विद्यालय वीरबन्ना, मध्य विद्यालय बलाहा का औचक निरीक्षण किया गया। जिससे इन विभागों के जहां हड़कंप सा मच गया। वहीं अधिकांश जगहों और कार्यालयों में गंदगी पसरी हुई साफ दिखाई दे रही थी।
प्रखंड कार्यालय में जहां बीडीओ सत्येंद्र सिंह अवकाश पर थे। वहीं लिपिक राधेश्याम ठाकुर, राजेश कुमार जायसवाल, आरटीपीएस कार्यपालक सहायक अभिजीत कुमार, लेखा पाल विनोद कुमार, अनुसेवक शांति देवी अनुपस्थित थे। कृषि कार्यालय और आपूर्ति कार्यालय बंद मिला। आईसीडीएस में प्रधान सहायक श्यामानंदन दास व दो एलएस पुष्पांजलि,संगीता अनुपस्थित थीं। मनरेगा कार्यालय में गंदगी देख पीओ को साफ सफाई का निर्देश दिया।
इस औचक निरीक्षण के दौरान पाया गया कि पीएचसी में कुछ आवश्यक दवाइयों की कमी है, जिसे पूरा करने का निर्देश दिया गया। प्रसव कक्ष में प्रसूति महिला से पीएचसी में मिल रही सुविधाओं के बारे में पूछा। मौके पर डॉ. आनंद मोहन,डॉ. विनोद कुमार, प्रबंधक शैलेन्द्र कुमार, अनिमेस कुमार व एएनएम मौजूद थीं। मध्य विद्यालय बलाहा में छात्रों के स्वस्थ्य जांच की जानकारी ली।
बीआरसी में वरीय बीआरपी मिथिलेश कुमार व जयशंकर ठाकुर को निर्देश दिया कि विद्यालय में तीस नवंबर तक पुस्तकों का वितरण करवा लें। बीईओ को सप्ताह में तीन दिन उपस्थित रहने को कहा गया। निरीक्षण के वक्त बीआरसी में बीईओ नहीं थे।
मध्य विद्यालय वीरबन्ना में चार शिक्षकों में से दो शिक्षक प्रियरंजन कुंवर,राजकुमार सिंह को एक साथ आकस्मिक अवकाश में पाया, इसपर प्रभारी प्राचार्य रेणु झा से स्पष्टीकरण मांगा गया। छात्रों की उपस्थिति एक सौ एक थी, लेकिन ठंड में भी छात्रों को फर्श पर बैठाया गया था। दो शिक्षकों की अनुपस्थिति के कारण एक ही कमरे में कई कक्षा के छात्रों को पढ़ाया जा रहा था। विद्यालय का शौचालय गंदा पाया गया। मौके पर सीओ रामजी पासवान,राजकुमार चौधरी मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें