खगड़िया: अपनी लेखनी के माध्यम से घटनाओं को जीवंत कर देने वाले और एक बेहद ही शांत व सुलझे हुए इंसान पत्रकार कुमार धनंजय निराला की रविवार को एक सड़क हादसे में मौत हो गई है. पत्रकार धनंजय की मौत की खबर से जिले के पत्रकार मर्माहत व स्तब्ध है. उन्हें सहसा विश्वास नहीं हो रहा कि वो अब उनके बीच नहीं रहे.
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की शाम मानसी थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर उनकी बाइक एक ट्रक की चपेट में आ गई. जिससे उनकी मौत हो गई. वो मूल रूप से जिले के मानसी प्रखंड के सैदपुर के निवासी थे. हादसे में उनके 16 वर्षीय पुत्र डायमंड कुमार के भी घायल होने की खबर है. जिसका उपचार मानसी के स्वास्थ्य केन्द्र में चल रहा है.
घटना की सूचना मिलने पर जिलाधिकारी जय सिंह ने दिवंगत पत्रकार के आश्रितों को 4 लाख रूपये अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. उन्होंने बताया है कि राशि का भुगतान सोमवार को पीड़ित परिवार को कर दी जायेगी.
वहीँ दिवंगत पत्रकार की मौत की खबर से जिले के पत्रकारिता जगत में शोक की लहर दौड गई है. जिले के पत्रकार दिग्विजय कुमार, हीतेश कुमार, अनुज सौरभ, राजेश सिन्हा, मुकेश कुमार सिंह, कृष्णा शर्मा, चंदन कुमार, स्वतंत्र सिंह, पुरूषोत्तम कुमार, फूलेन्द्र मल्लिक, आशिष कुमार, प्रभात सुमन, अजिताभ सिन्हा, विक्रम कुमार, अभिजित सिन्हा, विभूति कुमार, अनुज कुमार, रवि कुमार, रौशन कुमार सहित दर्जनों अन्य पत्रकारों ने उनके निधन पर शोक संवेदना प्रकट करते हुए उनकी आत्मा को शांति प्रदान करने के लिए ईश्वर से कामना की है.
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें