नव-बिहार समाचार, पटना : मैटिक सेंटअप परीक्षा का कार्यक्रम निर्धारित हो चुका है। यह परीक्षा एक से नौ दिसंबर के बीच होगी। इसका कार्यक्रम सोमवार को बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ ने घोषित कर दिया है।
प्रवक्ता अभिषेक कुमार ने बताया कि प्रश्न पत्र सभी जिलों में भेजे जा रहे हैं। 30 नवंबर तक सभी विद्यालयों को उपलब्ध करा दिए जाएंगे। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा वार्षिक परीक्षा 2018 के लिए तय पैटर्न के अनुरूप प्रश्न पत्र तैयार किए गए हैं। सभी विषयों में 50 फीसद प्रश्न वस्तुनिष्ठ, 30 फीसद लघु तथा 20 फीसद दीर्घ उत्तरीय होंगे। वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के उत्तर के लिए ओएमआर शीट उपलब्ध कराया गया है। प्रत्येक विषय की परीक्षा की अवधि तीन घंटे की होगी तथा परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट अतिरिक्त दिया जायेगा।
परीक्षा शिड्यूल
एक दिसंबर : सामान्य गणित
चार दिसंबर : अंग्रेजी
पांच दिसंबर : सामाजिक विज्ञान
छह दिसंबर : द्वितीय भाषा (हिन्दी भाषियों के लिए संस्कृत, अरबी, फारसी, भोजपुरी में से कोई एक भाषा एवं अहंिदूीभाषियों के लिए हंिदूी (द्वितीय)।
सात दिसंबर : मातृभाषा (हिन्दी/उर्दू/बंगला/मैथिली)
आठ दिसंबर : सामान्य विज्ञान1नौ दिसंबर : ऐच्छिक विषय
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें