नव-बिहार समाचार, नवगछिया। अपना आधार ना देने वाले लाभुक अब खाद्यान्न यानी राशन से वंचित हो जाएंगे। उपरोक्त जानकारी नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश कुमार ने मंगलवार को अनुमंडल कार्यालय में आयोजित
अनुमंडल अनुश्रवण समिति (आपूर्ति) की बैठक के दौरान मौजूद सभी अनुश्रवण समिति के सदस्यों को दी। जिसकी अध्यक्षता स्वयं अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया कर रहे थे।
इस बैठक के दौरान आधार सीडिंग के अलावे किरासन तेल, खाद्यान, राशन कार्ड इत्यादि मामलों पर भी चर्चा हुई। बैठक के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी श्री कुमार ने बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र में इस माह से किरासन तेल का आवंटन समाप्त कर दिया गया है तथा पंचायत क्षेत्र में भी सिर्फ पीएचएच लाभुकों को ही 2 लीटर प्रति परिवार के हिसाब से किरासन तेल दिया जाएगा। साथ ही नगर पंचायत के ठेला वेंडरों को पंचायत से संबंध कर दिया जाएगा।
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि खाद्यान्न का वितरण प्रतिमाह 23 तारीख से 30 तारीख तक अनिवार्य रूप से होना है। इसके लिए सभी आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देश भी दिया जा चुका है। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी ने यह भी बताया कि नए राशन कार्ड बनाने के लिए प्रखंड स्थित आरटीपीएस काउंटर के माध्यम से आवेदन दिया जा सकता है।
इस बैठक में सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी मोहम्मद इमरान आलम के अलावे सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, सभी एजीएम, प्रमुख, जिला परिषद सदस्य सहित बीरेंद्र कुमार सिंह, अशोक दादा, विमल देव राय, पारसनाथ साहू इत्यादि शामिल थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें