नव-बिहार समाचार, नवगछिया। पुलिस जिला नवगछिया में बढ़ते अपराध को लेकर सोमवार की शाम को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नवगछिया नगर इकाई के द्वारा नवगछिया प्रशासन का पुतला दहन किया गया।
अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनुज चौरसिया ने बताया कि हाल ही में चार खिलाड़ियों की हत्याएं, मोबाइल टावर गार्ड की हत्या, बिहपुर में एक महादलित परिवार के तीन सदस्यों की हत्याएं हुई है। जो कि काफी ही दुख भरी धटना है। स्पष्ट है कि नवगछिया अपराधियों के लिए सैफ ज़ोन बन गया है। विधार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने बताया कि अगर नवगछिया पुलिस जिला में अपराध नहीं रुकता है तो उसके विरुद्ध उग्र आंदोलन करने के लिए हमसब तैयार हैं।
पुतला दहन के मोके पर जितेंद्र कुमार, नितिश कुमार, रुपेश, ललन, किसमत कुमार, गौरव कुमार, कलानंद कुमार विनित, सुनील कुमार, मनीष जी, सिलधर कुमार, सुरज कुमार आदि उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें