पटना : शराबबंदी के बाद से बिहार के अंदर शराब की तस्करी रूक नहीं रही है. हर रोज कहीं न कहीं, छोटी—बड़ी संख्या में शराब की खेप मिल रही है. जिसमें देशी से लेकर अलग—अलग ब्रांड के विदेशी शराब की बोतलें भी होती हैं. ट्रकों के जरिए शराब जहां झारखंड, हरियाणा और पंजाब से मंगाई जा रही है. वहीं ट्रेनों के जरिए वेस्ट बंगाल, झारखंड और यूपी से शराब की खेप को पटना सहित बिहार के कई इलाकों में पहुंचाया जा रहा है.
रविवार को ट्रेन से पटना में विदेशी शराब की एक बड़ी खेप की सप्लाई होने वाली थी. लेकिन जगह पर पहुंचने से पहले ही शराब की खेप आरपीएफ की टीम के हाथ लग गई. विदेशी शराब की खेप को आरपीएफ की टीम ने हावड़ा से इलाहाबाद जा रही 12333 अप विभूति एक्सप्रेस से बरामद किया.
दरअसल, आरपीएफ की टीम ट्रेन को एस्कॉर्ट कर रही थी. शराब की खेप को पटना से पहले उतारने की तैयारी थी. लेकिन आरपीएफ के जवानों के मूवमेंट को देख कर शराब के धंधेबाजों को मौका नहीं मिला. खुद के पकड़े जाने के डर से बख्तियारपुर के पास तस्करों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोक दिया. इसके बाद फटाफट उतर कर मौके से फरार हो गए. जब आरपीएफ की टीम ने खंगाला तो ट्रेन के कोच नंबर एस—9 से 8 बैग बरामद किए गए. जो शराब से भरी पड़ी थी.
543 बोतल विदेशी शराब के अलग—अलग ब्रांड बरामद किए गए. इसमें कई टेट्रा पैक में भी थे. ट्रेन के पटना जंक्शन पहुंचने पर आरपीएफ के इंस्पेक्टर वीएन कुमार ने मामले की जांच की. अपनी जांच पूरी करने के बाद बरामद विदेशी शराब की खेप को रेल पुलिस के हवाले कर दिया. रेल पुलिस ने शराब की खेप को जब्त करते हुए अज्ञात तस्करों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है.
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें