नव-बिहार समाचार, बिहपुर/ नवगछिया : पुलिस जिला नवगछिया के बिहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत झंडापुर के महादलित टोला में हुए एक परिवार हत्याकांड के तहत हुई पति, पत्नी और बेटे की हत्या के खिलाफ रविवार को छात्रों सहित खिलाड़ियों व आमलोगों ने बिहपुर रेलवे स्टेशन गोलंबर पर एक दिवसीय सामूहिक उपवास रखा। इसका नेतृत्व सोशलिस्ट पार्टी के गौतम कुमार प्रीतम ने किया व संचालन रंजीत मंडल ने किया।
वक्ताओं ने कहा कि पुलिस जिला नवगछिया में इन दिनों अपराधी बेलगाम हो गए हैं। अपराधियों पर पुलिस नकेल नहीं कस पा रही है। न्याय मंच के रिंकु ने कहा कि बढ़ते अपराध व भ्रष्टाचार के खिलाफ अब आठ दिसंबर को भागलपुर में डीएम कार्यालय के समक्ष धरना दिया जाएगा।
वक्ताओं ने झंडापुर कांड व गैंगरेप के दोषियों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की। उपवास कार्यक्रम में नवीन पंडित, सोशलिस्ट पार्टी के अभिषेक आनंद, रोहित, नवाज, सद्दाम, देवाशीष, रासेद के श्याम कुमार सक्सेना, माले के सुधीर यादव, भाकपा के निरंजन चौधरी, हिमांशु कुमार, शिक्षक नेता श्यामनंदन सिंह, ब्रजराज चौधरी, अरूण कुमार आदि शामिल हुए। बिहपुर पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.सीपी मिश्र ने उपवास पर बैठे लोगों के स्वास्थ्य की जांच की।
घटना की चश्मदीद गवाह का हाल जानने पहुंचे केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान
झंडापुर कांड की मात्र एक अकेली चश्मदीद गवाह बिंदी कुमारी जो आठ दिनों से पीएमसीएच में जिंदगी और मौत से जूझ रही है, का हाल जानने के लिए रविवार को लोजपा सुप्रीमो सह केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान भी पीएमसीएच पहुंचे। उनके निर्देश पर पीड़ित महादलित परिवार से मिलने के लिए लोजपा दलित सेना एक शिष्टमंडल झंडापुर भी पहुंचा। शिष्टमंडल में शामिल प्रदेष अध्यक्ष संजय पासवान ने कनिक राम के दोनों पुत्र व पुत्रियों से घटना की जानकारी ली और उन्हें ढाढस बंधाया। प्रदेश अध्यक्ष ने घटना की सीबीआइ जांच कराने व पीड़ित परिवार को 20-20 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग सरकार से की।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें