भागलपुर। नवगछिया के अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने जमीन पर जबरन कब्जा करने वाले दबंगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने को लेकर ढोलबज्जा थानाध्यक्ष के खिलाफ डीआईजी को लिखित शिकायत की है। गुरुवार को रेंज डीआइजी को लिखे पत्र में अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी विपिन कुमार राय ने लिखा है कि संजय रजक के आवेदन और सीओ की रिपोर्ट के आधार आवेदक की जमीन पर जबरन कब्जा करने वाले दबंगों के खिलाफ कार्रवाई के लिए लिखा गया था। लेकिन न तो उन्होंने कार्रवाई की और न ही उसकी रिपोर्ट ही सौंपी। हद तो यह है कि इस मामले में नवगछिया एसपी ने 18 अक्टूबर को ही ढोलबज्जा थानाध्यक्ष से स्पष्टीकरण मांगा था। इसके बावजूद थानाध्यक्ष ने कार्रवाई की रिपोर्ट अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को नहीं भेजी।
थानाध्यक्ष पर लापरवाही और अनुशासनहीनता का लगा आरोप
पत्र में लिखा गया है कि संजय रजक ने 11 अगस्त को आवेदन दिया था जिसमें उसने लिखा था कि उसको सरकार से बंदोबस्ती द्वारा प्राप्त भूमि से ढोलबज्जा के धोबनियां बासा के रहने वाले प्रकाश यादव और सुशील यादव ने बेदखल कर दिया। इस मामले में अंचल अधिकारी ने संजय को दखल दिलवा दिया पर उसने फिर से आवेदन दिया कि सीओ के जाते ही उन लोगों ने फिर से उसे बेदखल कर दिया। उसके बाद सीओ को उन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया गया जिन्होंने संजय को बेदखल किया था। ढोलबज्जा थाना कांड संख्या 62/17 दिनांक 11 सितंबर को दर्ज किया गया। अंचल अधिकारी ने ढोलबज्जा थाना में मामला दर्ज कराया। एसडीपीओ और ढोलबज्जा थानाध्यक्ष को इसमें कार्रवाई के लिए लिखा गया। इतने समय बाद भी कार्रवाई की रिपोर्ट नहीं सौंपने से थानाध्यक्ष के खिलाफ नाराजगी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें