नव-बिहार समाचार, नवगछिया/ खरीक : पुलिस जिला नवगछिया में पिछले एक महीने से जहां अपराधियों ने तांडव मचा रखा है। वहां पुलिस की हर व्यवस्था को अपराधी धता भी बता रहे हैं। जहां पिछले महीने खरीक थाना क्षेत्र में हुई 14 लाख की लूट की घटना का पुलिस अब तक खुलासा नहीं कर पाई है। वहीं खरीक थाना क्षेत्र में बेखौफ लुटेरों ने शनिवार की देर शाम युवा व्यवसायी को हथियार का भय दिखा एक लाख रुपये लूट लिया।
खरीक थाना क्षेत्र के एनएच-31 लगदहा चौक के समीप बाइक सवार बदमाशों ने बाइक से जा रहे चिकेन फूड व्यवसायी खगड़ा गांव निवासी रतनेश कुमार को रोक कर लूट को अंजाम दे भाग निकले। व्यवसायी बाइक से तकादा की रकम लेकर वापस घर लौट रहा था। पहले से रेकी कर रखे बदमाशों ने व्यवसायी का पीछा कर लूट का शिकार बना डाला। लुटेरों की संख्या चार बताई गई है। घटना की बाबत भुक्तभोगी व्यवसायी ने खरीक थाने में शिकायत दर्ज कराई है। सूचना पर पुलिस छानबीन में जुट है। खरीक थानाध्यक्ष सुदीन राम का दावा है कि शीघ्र ही बदमाश दबोच लिए जाएंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें