नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर)। पुलिस जिला नवगछिया के पुलिस अधीक्षक पंकज सिन्हा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर खरीक थानाध्यक्ष सुदीन राम ने तुलसीपुर ग्राम निवासी पीयूष कुमार पिता अजय कुमार के घर की तलाशी ली तो वहां से 380 बोतल विदेशी शराब और 3 किलो गांजा बरामद हुआ।
मौके पर ही थानाध्यक्ष ने गृहस्वामी पीयूष कुमार को गिरफ्तार कर लिया। जहां से 3 किलो गांजा के अलावा रॉयल स्टैग की 160 बोतल में कुल 91.5 लीटर, रॉयल मेंशन गोल्ड की 130 बोतल में कुल 23.175 लीटर और कोलेनल चॉइस XXX रम की 90 बोतल में कुल16.2 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। पुलिस अधीक्षक ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मौके पर गिरफ्तार किए गए पीयूष कुमार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें