नवगछिया में रेल पटरी के बीच पड़ा युवक का शव
नव-बिहार न्यूज एजेंसी (NNA), नवगछिया : पूर्व मध्य रेल के नवगछिया स्टेशन के पश्चिमी केबिन के पास मालगाड़ी से कटकर मंगलवार को एक व्यक्ति की मौत हो गई। उसकी पहचान खरीक थाना क्षेत्र के तुलसीपुर निवासी विकास कुमार उर्फ विक्रम के रूप में हुई। वह नवगछिया आ रहा था। पैदल रेल पटरी पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आ गया। कुहासे की वजह से आती हुई रेलगाड़ी नहीं देखी।
स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी जीआरपी को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेजा। पोस्टमार्टम के पश्चात शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजन को सौंप दिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें