नव-बिहार न्यूज नेटवर्क, खगड़िया। जवाहर इंटर विद्यालय परिसर में अवस्थित माता अन्नपूर्णा मंदिर समसपुर में श्री शिव शक्ति योगपीठ नवगछिया के तत्वाधान में स्वामी आगमानंदजी महाराज की अगुवाई में आयोजित नौ दिवसीय श्रीविष्णु महायज्ञ सह श्रीमद् भागवत ज्ञान कथा के तीसरे दिन सोमवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।
कथावाचक स्वामी अनंताचार्य जी महाराज ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि सच्ची भक्ति में ही शक्ति है। उन्होंने ध्रुव प्रसंग की चर्चा करते हुए कहा कि आसुरी ताकत के लाख प्रयास के बाद भी बालक ध्रुव का कोई बाल भी बांका नहीं कर सका। बोले, जिस भक्त पर ईश्वर की कृपा है उसका कभी कुछ बुरा नहीं होता है। इस कलियुग में तो भक्ति में शक्ति और भी बढ़ गई है।मौके पर भक्ति गीत- संगीत से वातावरण गूंजायमान हो उठा।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें