नवगछिया स्टेशन का निरीक्षण करेंगे पूर्व मध्य रेल के नए महाप्रबंधक 14 मार्च को
नव-बिहार न्यूज एजेंसी (NNA), नवगछिया। पूर्व मध्य रेल के बरौनी कटिहार रेल खंड अंतर्गत पड़ने वाले महत्वपूर्ण व्यावसायिक स्टेशन नवगछिया का 14 मार्च को
पूर्व मध्य रेल के नये महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी द्वारा निरीक्षण किया जाएगा। जो पिछले कई महीनों से प्रस्तावित है। इधर 6 मार्च को पूर्व मध्य रेल के नए महाप्रबंधक के रूप में ललित चंद्र त्रिवेदी ने पदभार संभाल लिया है। इससे पहले इस पद का कार्यभार पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक राजीव अग्रवाल देख रहे थे।
बताते चलें कि नव पदस्थापित ललित चंद्र त्रिवेदी भारतीय रेल यांत्रिक इंजीनियरिंग सेवा के1981 बैच के एक ख्याति प्राप्त अधिकारी हैं। जिन्हें विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग संकाय में स्वर्ण पदक भी प्राप्त है। इतना ही नहीं इन्हें 1981 की भारतीय इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा की मेकेनिकल इंजीनियरिंग स्ट्रीम में भी प्रथम स्थान प्राप्त है। इन्होंने HEC स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, पेरिस एवं कार्नेगी मेलोन यूनिवर्सिटी ऑफ पीट्सबर्ग (USA) से प्रबंधन के क्षेत्र में उच्च शिक्षा प्राप्त की है।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत नवगछिया स्टेशन के निरीक्षण कार्यक्रम को लेकर स्टेशन की विशेष साफ सफाई, रंग-रोगन, रोशनी, पेयजल, घड़ी, पूछताछ केंद्र, प्रतिक्षालय, विश्रामालय इत्यादि की व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा रहा है। नव निर्मित डीआरएम कैम्प कार्यालय को व्यवस्थित किया जा रहा है। प्लेटफॉर्म पर लगे शेड, रोशनी और पंखे की जांच चल रही है। सभी तरह के लेखों का संधारण दुरुस्त किया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें