21 आरपीएफ इंस्पेक्टरों का हुआ सामूहिक तबादला
नव-बिहार न्यूज एजेंसी (NNA)। पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर आरपीएफ के आईजी सह प्रिंसिपल सीएससी ने नवगछिया, बरौनी, धनबाद और मुगलसराय सहित 21 इंस्पेक्टरों का तबादला सूची जारी की है।
इस आदेश में जावेद अहमद को नवगछिया से बरौनी और सुनील कुमार पांडेय को बरौनी से धनबाद पोस्ट के इंस्पेक्टर बनाया गया है। वहीं धनबाद के इंस्पेक्टर बीएन मिश्रा को मुगलसराय पोस्ट का इंस्पेक्टर बनाया गया है।
इस आदेश के तहत संजय कुमार को हाजीपुर से सिक्युरिटी कंट्रोल समस्तीपुर, रवि शंकर सिंह सीआईबी हेडक्वार्टर से सीआईबी सोनपुर, मो. आलम अंसारी एसआईबी धनबाद से समस्तीपुर पोस्ट, बीएन मिश्रा धनबाद पोस्ट से मुगलसराय पोस्ट, राकेश रंजन गोमो से जहानाबाद पोस्ट, सीबी दूबे हजारीबाग रोड से क्वार्टर मास्ट धनबाद, विजय शंकर सिंह बरकाकाना से धनबाद एसआईबी, अरुण राम बरवाडीह से सिक्युरिटी कंट्रोल धनबाद, अर्जुन कुमार यादव समस्तीपुर से बनमनखी मोतिहारी पोस्ट, विद्या सागर पांडेय बनमनखी से पीपीटीए पोस्ट, नाथुन मांझी समस्तीपुर पोस्ट से बरकाकाना पोस्ट, अखिलेश सिंह जहानाबाद से पतरातू पोस्ट, संजय कुमार डीआई सोनपुर से सिक्युरिटी कंट्रोल दानापुर, डीके सिंह डीआई सेल सोनपुर से रिजर्व कंपनी दानापुर, टीएम अहमद सीआईबी सोनपुर से गाेमो पोस्ट, सुनील कुमार पांडेय बरौनी पोस्ट से धनबाद पोस्ट, सारनाथ बेला से डीआई मुगलसराय, जावेद अहमद नवगछिया से बरौनी पोस्ट, प्रेम सागर दूबे डीआई मुगलसराय से डिवीजनल क्वार्टर मास्टर मुगलसराय तथा वेंकटेश कुमार को मुगलसराय पोस्ट से सीआईबी नरकटियागंज भेजा गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें