नवगछिया में इस अनियंत्रित कार ने दो को रौंदा
नव-बिहार न्यूज एजेंसी(NNA), नवगछिया। पुलिस जिला नवगछिया के गोपालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत
फकरतकिया के समीप आज सुबह सुबह एक अनियंत्रित कार ने दो लोगों को रौंद दिया। जिसे चिंता जनक स्थिति में भागलपुर के मायागंज स्थित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर आक्रोशित ग्रामीणों ने नवगछिया तिनतंगा सड़क मार्ग को सुबह से ही अवरुद्ध कर दिया है।
ग्रामीणों के अनुसार नवगछिया की तरफ से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने परमानंद रजक के 21 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार रजक को रौंद दिया जो सड़क के बाई तरफ से दौड़ का अभ्यास कर रहे थे। इसके साथ ही जहुरी मंडल के 13 वर्षीय पुत्र वर्ग 8 के छात्र अजित कुमार को भी इस कार ने रौंद दिया जो शौच करने जा रहा था। यह हादसा आज गुरुवार की सुबह लगभग साढ़े पांच बजे हुआ। इस हादसे के बाद यह बिना नंबर की कार पेड़ से टकरा कर क्षतिग्रस्त हो गई। लेकिन मौके से कार चालक और उसमें सवार व्यक्ति भागने में सफल रहे। घटना की सूचना मिलते ही गोपालपुर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच चुकी थी। लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क यातायात को जाम कर दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें