नव-बिहार न्यूज एजेंसी (NNA), भागलपुर। जिले के गोपालपुर अंचल के अंचल अधिकारी धनंजय कुमार की
आज दोपहर भागलपुर स्थित आनंद क्लिनिक नामक एक निजी क्लिनिक में डायलिसिस के दौरान मौत हो गई।
उनकी मौत की खबर मिलते ही गोपालपुर अंचल और प्रखंड सहित नवगछिया अनुमंडल मुख्यालय में शोक की लहर दौड़ गई। इसके तुरंत बाद ही गोपालपुर अंचल में शोक सभा आयोजित कर उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। दिवंगत अंचल अधिकारी धनंजय कुमार के आकस्मिक निधन पर जिलाधिकारी आदेश तितरमारे, अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया मुकेश कुमार, अंचल अधिकारी नवगछिया उदय कृष्ण यादव, बीडीओ नवगछिया राजीव कुमार रंजन, बीडीओ गोपालपुर प्रियंका कुमारी ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें एक कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी बताया।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें