नव-बिहार न्यूज एजेंसी, भागलपुर। अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। जिसे लेकर बिहार के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय गुरुवार को भागलपुर में लोकसभा चुनाव की तैयारी की नींव रखेंगे। इस कड़ी में पार्टी राज्य के सभी विधानसभा में कार्यकर्ता सम्मेलन कर कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने में लगी है। प्रदेश अध्यक्ष 26 अप्रैल को ही नवगछिया के गोपालपुर और बिहपुर विधानसभा सम्मेलन करने के बाद देर शाम भागलपुर आएंगे और क्षेत्रीय बैठक करेंगे। यहां बैठक करने के बाद प्रदेश अध्यक्ष 27 और 28 को बांका में विधानसभा सम्मेलन में भाग लेंगे।
पार्टी अध्यक्ष गुरुवार की शाम यहां क्षेत्रीय बैठक में भागलपुर, नवगछिया व खगड़िया के नए व पुराने वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से रू-ब-रू होंगे। इस बैठक में मूल रूप से पार्टी के वर्तमान व पूर्व अध्यक्ष सहित मंच-मोर्चा के अध्यक्ष और महामंत्रियों को आमंत्रित किया गया है। लोकसभा चुनाव की तैयारी को ध्यान में रखते हुए पार्टी की यह बैठक महत्वपूर्ण मानी जा रही है। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष संगठन को सक्रिय करने के साथ बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने के लिए मार्गदर्शन देंगे। प्रदेश अध्यक्ष बूथों पर तैयारी को लेकर ज्ञान देंगे।
भागलपुर जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों में करीब डेढ़ हजार मतदान केंद्र हैं। सभी बूथों पर कम से कम दस कार्यकर्ताओं को रखना है। इसकी तैयारी चल रही है। अब तक एक हजार बूथों पर बूथ कमेटी का गठन होने का दावा किया गया है। इसकी भी समीक्षा बैठक में की जाएगी। भाजपा का मानना है कि केंद्र सरकार द्वारा संचालित सरकारी योजनाओं का लाभ आम लोगों तक पहुंचने से ही इसका लाभ पार्टी को आगामी चुनाव में मिल सकता है। इसलिए कार्यकर्ताओं को यह टास्क दिया जाएगा कि वे गांव-गांव में सरकारी योजनाओं के विषय में लोगों को जानकारी दें।
जिला मीडिया प्रभारी रोशन सिंह ने कहा कि मई माह में भागलपुर जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में सम्मेलन होना है। इस सम्मेलन की तैयारी को लेकर प्रदेश अध्यक्ष का मार्गदर्शन मिलेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें