नव-बिहार न्यूज एजेंसी (NNA), नवगछिया। नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक निधि रानी ने शुक्रवार को इस्माइलपुर एवं परवत्ता थाना का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने दोनों थाना के लंबित कांडों की समीक्षा के दौरान अनुसंधानकर्ता को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एसपी ने लंबित कांडो की जानकारी बारी बारी से अनुसंधान कर्ता से लिया साथ ही कांडो को जल्द से जल्द निष्पादित करने का निर्देश दिया।
वहीं उन्होंने अनुसंधान कर्ताओं से कहा कि जो केस सायबर से संबंधित है, वैसे मामलों में साइबर सेल का सहयोग लें। एसपी ने निरीक्षण के दौरान इस्माइलपुर थाना के सअनि अखिलेश कुमार को केस डायरी की बेहतर लेखनी को लेकर उसकी प्रशंसा की। निरीक्षण के दौरान एसपी ने दोनों थाना के थाना अध्यक्षों को थाना क्षेत्र के फरार चल रहे अपराधियों की गिरफ्तारी करने का भी निर्देश दिया। इस दौरान एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन सहित इस्माइलपुर थाना अध्यक्ष संतोश कुमार, परवत्ता थाना अध्यक्ष शिव कुमार यादव व अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें