नव-बिहार न्यूज एजेंसी, भागलपुर। सड़क सुरक्षा सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस की ओर से घंटाघर से जीरोमाइल के बीच होर्डिंग्स हटाई गई। साथ ही वाहनों की चेकिंग की गई। इस दौरान दो सौ से अधिक वाहन चालकों को दंडित कर एक लाख रुपए जुर्माना वसूला गया।
जिला परिवहन अधिकारी राजेश कुमार, एमवीआई गौतम कुमार और ट्रैफिक इंस्पेक्टर संजय कुमार झा ने संयुक्त रूप से अवैध होर्डिग्स हटाने का अभियान शुरू किया। जेसीबी से सड़क किनारे लगे बैनर, पोस्टर और होर्डिग्स को हटा दिया गया।
एमवीआई ने कहा कि सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए घंटाघर चौक पर जीवन जागृति सोसाइटी की ओर से डॉ. अजय सिंह ने लोगों के बीच मेडिकल किट का वितरण किया गया और केन्द्रीय रेलवे यात्री संघ के सौजन्य से बाइक चालकों को मुफ्त में हेलमेट दिया गया। लोगों को सुरक्षा को लेकर जागरूक भी किया गया।
उन्होंने कहा कि घंटाघर और जीरोमाइल चौक के बीच बाइक और चारपहिया वाहनों की चेकिंग की गई। कार में बिना बेल्ट की सवारी कर रहे चालकों को दंडित किया गया। वहीं बिना हेलमेट के बाइक चला रहे सैकड़ों लोगों को भी दंडित किया गया है। कई बाइक सवार पत्नी व बच्चों को लेकर बिना हेलमेट के बाइक चला रहे थे। उन्हें अपनी और परिवार की सुरक्षा को लेकर नसीहत दी गई। गुरुवार को अभियान के तहत नवगछिया और भागलपुर जीरोमाइल के पास अस्पताल की दूरी और सुरक्षा को लेकर बोर्ड लगाया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें