नव-बिहार न्यूज एजेंसी (NNA), नवगछिया : भागलपुर जिले के नवगछिया अनुमंडल में मंगलवार को अनुमंडल अनुश्रवण समिति की बैठक की गई, जिसकी अध्यक्षता एसडीओ मुकेश कुमार ने की। बैठक में अपात्र लाभुकों के नाम से जारी राशन कार्ड को रद करने की मांग उठी।
बैठक में पूर्व वार्ड पार्षद विरेंद्र सिंह ने बताया कि नवगछिया नगर पंचायत के वार्ड संख्या 12, 14, 16, 17, 21 में बहुत से अपात्र लाभुकों के नाम से राशन कार्ड है। इस पर एसडीओ ने एमओ को ऐसे लाभुकों की सूची उपलब्ध कराने को कहा। इस दौरान यह शिकायत भी सामने आई कि नगरह में आंगनबाड़ी भवन होने के बावजूद घर पर ही आंगनबाड़ी केंद्र चलाया जाता है। एसडीओ ने सीडीपीओ को मामले की जांच कर केंद्र का संचालन आंगनबाड़ी भवन में ही कराने का निर्देश दिया।
विधायक प्रतिनिधि अशोक दादा ने बताया कि सैदपुर में जलमीनार से पेयजल की आपूर्ति नहीं की जाती है। इसपर सहायक अभियंता ने बताया कि पाइप लाइन जाम हो गया था, जिसे ठीक कर लिया गया है। अब पानी की आपूर्ति हो रही है। इस्माईलपुर के जिला परिषद सदस्य विपिन मंडल ने कहा कि कुछ लोगों ने अपनी राशि खर्च पर शौचालय बनवाए हैं, उन्हें अभी तक राशि का भुगतान नहीं किया गया है। कई लोगों को बिजली का नया कनेक्शन दिया गया है, पर मीटर नहीं लगाया गया है।
जदयू के पारसनाथ साहू ने आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों की कम उपस्थिति होने का मामला उठाया। एसडीओ ने सभी सीडीपीओ को निर्देश दिया कि केंद्रों का बराबर निरीक्षण करें। बैठक में बिजली समस्या और लत्तीपाकर-अभिया बाजार तक सड़क बनाने का भी मुद्दा उठा।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें