नव-बिहार न्यूज एजेंसी (NNA), भागलपुर : बिहार के पुलिस जिला नवगछिया अंतर्गत सड़कों पर दौड़ने वाले एक यमराज रूपी हाइवा ट्रक ने खरीक थाना क्षेत्र में 14 नंबर सड़क पर ध्रुवगंज के पास गुरुवार की देर रात लगभग डेढ़ दो बजे एक बाइक सवार पांच छात्रों को कुचल दिया। सभी छात्र एक ही गांव बिहपुर थाना क्षेत्र के अमरपुर के निवासी थे। इनमें से तीन छात्रों की मौत हो गई। जबकि दो छात्रों की स्थिति गंभीर बनी है। दोनों को जेएलएनएमसीएच में भर्ती कराया गया था, उसमें से एक को सिलीगुड़ी रेफर कर दिया गया है।
इस सड़क दुर्घटना के दौरान जहां मृतकों में विनीत उर्फ बुलबुल शर्मा के 15 वर्षीय पुत्र आयुश कुमार, राजेश सनगही के 17 वर्षीय पुत्र श्याम सनगही, अमित ठाकुर के 15 वर्षीय पुत्र बादल कुमार शामिल हैं। वहीं घायलों में गुणानंद सनगही के 18 वर्षीय पुत्र शिवम और टुनटुन कुंवर के 17 वर्षीय नाती खगड़िया जिले के परबत्ता थानाक्षेत्र के भरसो गांव निवासी रिशु शामिल हैं। पांचों युवा छात्र एक ही बाइक पर सवार होकर तेतरी-बिहपुर मार्ग से तुलसीपुर गांव जा रहे थे। श्याम सनगही गत साल इंटर की परीक्षा में भागलपुर जिले का टॉपर रहा था।
इस बड़ी घटना को अंजाम देकर भाग रहे हाइवा को पुलिस द्वारा बिहपुर में रजिस्ट्री ऑफिस के पास बरामद कर लिया गया। जहां मौके से हाइवा चालक भागने में सफल रहा। उधर पुलिस ने गंभीर रूप से दुर्घटनाग्रस्त बाइक को भी घटनास्थल से बरामद कर लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें