नव-बिहार न्यूज एजेंसी (NNA), भागलपुर। नगर पंचायत नवगछिया अंतर्गत मनियामोर उजानी पैक्स के अध्यक्ष पद पर दुबारा या हैट्रिक नहीं, चौका या छक्का भी नहीं, उससे भी ऊपर इस बार सातवीं बार निर्वाचित हो कर एक अलग कीर्तिमान बनाने वाले हैं उजानी निवासी मो मोजीम।
मनियामोर उजानी पैक्स अध्यक्ष मो मोजीम ने बताया कि तीस सालों से पैक्स के किसानों और लोगों की सेवा का ही प्रतिफल मुझे मिल रहा है। इस सीट के लिये अनवारुल हक ने अपना नामांकन वापस लेकर दूसरी बार निर्विरोध निर्वाचित घोषित करा दिया।
दो पैक्सों में होगा चुनाव, मिला चुनाव चिन्ह
जिला सहकारिता पदाधिकारी की अधिसूचना के तहत हो रहे पैक्स चुनावों के दौरान सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड कृषि पदाधिकारी नवगछिया अनिल कुमार ने बताया कि नवगछिया प्रखंड अंतर्गत श्रीपुर पैक्स और नवादा पैक्स के अध्यक्ष पद के लिये दो-दो दावेदार मैदान में हैं। जिन्हें आज चुनाव चिन्ह भी आवंटित कर दिया गया है।
सहायक निर्वाची पदाधिकारी के अनुसार श्रीपुर पैक्स के लिए निवर्तमान अध्यक्ष जितेन्द्र प्रसाद सिंह को मोतियों की माला और उसके प्रतिद्वंद्वी सिकंदर प्रसाद सिंह को ब्लैक बोर्ड चुनाव चिन्ह मिला है। इसी प्रकार नवादा पैक्स के लिये नए दावेदार माणिक लाल यादव को मोतियों की माला और निवर्तमान अध्यक्ष वकील यादव को ब्लैक बोर्ड चुनाव चिन्ह आबंटित किया गया है।
इसके साथ ही नवादा पैक्स के लिए प्रबंध कारिणी समिति सदस्य में पिछड़ा वर्ग सदस्य के लिए भी चुनाव होना है। इसके लिए रौशन यादव को गुड़िया और संजय कुमार सुमन को चापाकल चुनाव चिन्ह आबंटित किया गया है। उधर मनियामोर उजानी पैक्स के लिए एक आवेदक अनवारुल हक द्वारा नामांकन वापस लेने के कारण वहां मो मोजीम निर्विरोध निर्वाचित हो गए।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें