नव-बिहार न्यूज एजेंसी (NNA), भागलपुर : बिहार की उच्चतर शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर लाने के हो रहे प्रयास के दौरान पार्ट वन में नामांकन में हुई गड़बड़ी को बिहार बोर्ड सुधारने में लग गया है. 26 जुलाई तक नामांकन सूची में सुधार किया जायेगा. वहीं बोर्ड ने छूटे छात्रों को भी एक मौका दे दिया है. 26 जुलाई तक बोर्ड की वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इधर बोर्ड ने निर्देश जारी कर सभी कॉलेजों को नामांकन लेने की प्रक्रिया रोक दी है. अब प्रथम सूची के तहत 30 जुलाई से पांच अगस्त तक कॉलेजों में नामांकन लिये जायेंगे. इस आशय की सूचना सभी कॉलेजों को प्राप्त हुई है.
मारवाड़ी कॉलेज के प्राचार्य डॉ गुरुदेव पोद्दार ने बताया कि बिहार बोर्ड के अधिकारी ने फोन पर सूचना दी है कि नामांकन प्रक्रिया रोक दी गयी है. नामांकन सूची में हुई गड़बड़ी में सुधार किया जायेगा. एसएम कॉलेज की प्राचार्या डॉ अर्चना ठाकुर ने बताया कि सोमवार को नये छात्रों का नामांकन नहीं लिया गया है. बोर्ड के निदेशानुसार 30 जुलाई से नामांकन की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. वहीं नवगछिया के बनारसी लाल सर्राफ कॉमर्स कॉलेज के प्रधानाचार्य भूपाल कृष्ण चौधरी ने भी बताया कि बोर्ड के निर्देश पर नामांकन प्रक्रिया को रोक दिया गया है अब 30 जुलाई से नामांकन प्रक्रिया पुनः प्रारंभ की जायेगी.
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें