नव-बिहार न्यूज एजेंसी (NNA), नवगछिया। श्रीशिवशक्ति योगपीठ नवगछिया के तत्वाधान एवं परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज के सानिध्य में नवगछिया स्थित बनारसी लाल सर्राफ वाणिज्य महाविद्यालय परिसर में आयोजित दो दिवसीय विराट नौवां गुरु पूर्णिमा महोत्सव का उद्घाटन गुरुवार की संध्या 7 बजे आचार्यों द्वारा स्वस्ति वाचन के बाद भागलपुर के डीआईजी विकास वैभव द्वारा विधिवत दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान उन्होंने गुरु एवं गुरुपूर्णिमा के महत्व पर विस्तार से व्याख्या करते हुए प्रकाश डाला।
इस महोत्सव के उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता भागलपुर के सांसद शैलेंद्र कुमार उर्फ बुलो मंडल ने की। जहां मुख्य अतिथि के रुप में भागलपुर विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर रमाशंकर दुबे थे। मौके पर आध्यात्मिक ज्योति पत्रिका का लोकार्पण विधान पार्षद सह सीनेट सदस्य डॉ संजीव सिंह, स्नातकोत्तर हिंदी विभाग के आचार्य सह अध्यक्ष प्रो डॉ बहादुर मिश्रा ने किया।
जहां पूर्व सांसद अनिल यादव, लोकायुक्त पटना के आरक्षी अधीक्षक अभय कुमार लाल, अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया मुकेश कुमार, आरक्षी उपाधीक्षक प्रवेंद्र भारती सहित भागलपुर विवि के सेवानिवृत्त रजिस्ट्रार प्रो डॉ महाबीर साहा, जदयू जिलाध्यक्ष नवगछिया चंदेश्वरी प्रसाद सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष नवगछिया बिनोद मंडल, BLSC कालेज के संस्थापक सचिव संतोष सर्राफ एवं रामगोपाल सर्राफ, वर्तमान सचिव सह सीनेट सदस्य मृत्युंजय सिंह गंगा, कालेज के प्रधानाचार्य भूपाल कृष्ण चौधरी, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजकुमार सिंह, डॉ बीएल चौधरी, श्रीमती आशा ओझा, शैलेश यादव आदि मौजूद थे। सभी विशिष्ट अतिथियों को अंगवस्त्र एवं गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया।
इससे पहले सरस्वती एवं दिव्यांश कला केंद्र के छात्र-छात्राओं के द्वारा आकर्षक कत्थक नृत्य प्रस्तुत किया गया। इस महोत्सव में जहां कार्यक्रम स्थल पर श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला सुबह से ही शुरु हो चुका था एवं सेवादल तथा सेवार्थ संस्था के सदस्य आए हुए अतिथियों के स्वागत में लगे देखे गये। गुरु पूर्णिमा महोत्सव को ऐतिहासिक बनाने के लिए महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी भी सहयोग कर रहे थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें