नईदिल्ली : मोबाइल की दुनियां में एक बार फिर से हंगामा होने जा रहा है। रिलायंस जियो ने फीचर फोन उपभोक्ताओं के लिए जियो फोन मानसून हंगामा नाम से नई स्कीम का एलान किया है। इसके तहत जियो ग्राहक किसी भी पुराने फीचर फोन (किसी भी कंपनी का सामान्य मोबाइल फोन) के बदले 501 रुपये की कीमत में नया जियो फोन पा सकते हैं। इसके अलावा कंपनी 15 अगस्त से 2999 रुपये की शुरुआती कीमत पर जियो फोन-2 का ऑफर भी देने जा रही है। कंपनी ने गीगाफाइबर के नाम से ब्राडबैंड सेवा शुरू करने का भी एलान किया है।
जियो की मूल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की पुत्री ईशा और पुत्र आकाश अंबानी ने कंपनी की 41वीं सालाना आम बैठक में जियो फोन-2 लांच किया। यह फोन बाजार में 15 अगस्त से मिलेगा। किसी भी फीचर फोन के बदले 501 रुपये देकर जियोफोन-1 लेने की सुविधा 21 जुलाई से उपलब्ध होगी। जियो फोन के दस करोड़ नए ग्राहक बनाकर विश्व रिकॉर्ड कायम करने का लक्ष्य निर्धारित करने के साथ 1100 शहरों में घरों, कारोबारियों, छोटे, मझोले और बड़े उद्यमों के लिए सबसे एडवांस फाइबर आधारित ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी सॉल्यूशन प्रदान करने का एलान किया।
आम बैठक को संबोधित करते हुए मुकेश अंबानी ने कहा कि भारत में अभी भी फीचर फोन के ग्राहक बड़ी संख्या में हैं। अभी भी 50 करोड़ भारतीय फीचर फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि केवल 22 महीनों में जियो का ग्राहक आधार बढ़कर 21.50 करोड़ हो गया है। इसमें जियो फोन के ढाई करोड़ ग्राहक शामिल हैं। यह ऐसा रिकॉर्ड है जिसे विश्व की कोई भी कंपनी हासिल नहीं कर सकी है। अब हम जियो फोन की क्षमता और कार्यकुशलता को बढ़ाकर अगले स्तर पर ले जा रहे हैं। गौरतलब है कि 15 वर्ष पहले रिलायंस इन्फोकॉम ने मानसून हंगामा ऑफर देकर 500 रुपये में फोन लांच किया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें