नव-बिहार समाचार, भागलपुर। जिले के 16 एलपी गैस वितरकों से 18 बिंदुओं पर आपूर्ति विभाग ने 31 अगस्त तक रिपोर्ट मांगी है। इनमें वितरक का नाम, पता, मोबाइल नंबर, लाइसेंस नवीकरण की स्थिति, गोदाम प्रभारी, उपभोक्ताओं की संख्या, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, घरेलू उपभोक्ताओं की संख्या, अटके गैस कनेक्शन, उपभोक्ताओं को गैस सिलेंडरों की होम डिलेवरी में तौल कर और गैस लीकेज की जांच, सिलेंडरों की मासिक आपूर्ति समेत अन्य जानकारी मांगी गई है।
इनमें मधु गैस एजेंसी, बीपी ट्रेडिंग, शंकर गैस सर्विस, केसी इंडेन सेवा, अनुराधा इंडेन गैस एजेंसी, एनके कुकिंग गैस एजेंसी, मां तारा गैस, श्यामा गैस, साई बाबा, मातुश्री, देवी गैस, मौसम एचपी, नवगछिया के जेपी एस भारत गैस वितरक, कहलगांव के एआर कुकिंग गैस, बरारी के मांडवी इंडेन आदि वितरक हैं।
इसके अलावा जिले के विभिन्न प्रखंडों के वितरकों से भी जानकारी मांगी गई है। इनमें पीरपैंती के लक्ष्मी ट्रेडिंग एजेंसी, बाराहाट के हरदेव दास बैजनाथ प्रसाद, कहलगांव के बिहारी लाल एंड ब्रदर्स, मीरजानहाट के सुनील कुमार राजीव कुमार, ख्यालीराम केदारनाथ, मोहनलाल भगवती प्रसाद, कुमार ट्रेडर्स, विष्णु पेट्रोलियम, रामावतार राम गोपाल आदि से भी जानकारी मांगी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें