बिहार सरकार ने आज बुधवार 29 अगस्त को एक बार फिर बड़ा फेरबदल किया है. सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार बिहार प्रशासनिक सेवा के 37 अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. इनमें उप सचिव, अपर समाहर्ता और मूल कोटि स्तर के अधिकारी शामिल हैं. मिली जानकारी के अनुसार मूल कोटि के कुल 27 अधिकारियों की सेवा वापस लेते हुए/स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक उन्हें पदस्थापित किया गया है अथवा पदस्थापन हेतु संबंधित विभाग में सेवा सौंपी गई है.
इसके बाद अपर समाहर्ता स्थल के 6 अधिकारियों को स्थानांतरित करते हुए उनकी सेवा वापस लेते हुए उन्हें अगले आदेश तक पदस्थापित किया गया है. साथ ही बिहार प्रशासनिक सेवा के उप सचिव स्तर के चार अधिकारियों को स्थानांतरित करते हुए/सेवा वापस लेते हुए अगले आदेश तक पदस्थापित किया गया है अथवा पदस्थापन हेतु सेवाएं संबंधित विभाग को सौंपी गई है.
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें