नव-बिहार समाचार, नवगछिया। सावन की तीसरी सोमवारी पर भागलपुर के गंगा पार जहान्वी गंगा घाट पर सबसे ज्यादा भीड़ के बीच गंगोत्री जागरण मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलशन कुमार के साथ दयानन्द सरस्वती, सच्चीदानन्द दास, दिनेश मंडल, सिन्टु अकेला, प्रभात कुमार, शषि कुमार, मुन्ना कुमार एवं अन्य ग्रामीण बम के साथ जाह्नवी चौक स्थित जाहनेश्वर महादेव ज्योतिर्लिंग पर जल चढ़ाया।
वहीं इस मौके पर गंगोत्री जागरण मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलशन कुमार बताते हैं कि जाहन्वी गंगा घाट पर प्राचीनकाल से ब्रह्नमबाबा स्थान है जाहन्वी घाट का नामाकरण पिछले सावन में किया गया था। यहाँ सावन के हर रविवार को बनारस के विद्वान पंडितों द्वारा बिधि विधान से जाह्नवी गंगा की महाआरती कमिटी के निगरानी में करवाया जाता है। हर सोमवारी लाखो की जनसंख्या में डीजे बाजा के साथ श्रद्धालु जल भरकर ले जाते है। मुख्यतया सिंगेश्वर धाम, बोरनेश्वर धाम, मड़वा के ब्रजलेश्वर धाम एवं नवगछिया तेतरी मधेपुरा पूर्णिया सहरसा किशनगंज स्थित छोटे बड़े मन्दिर के नाम से यहाँ जल भरके भगवान शिव को अर्पण करते हैं जिससे उनकी मनोकामनाए पूरी होती हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें