नव-बिहार न्यूज एजेंसी (NNA), भागलपुर : अब चार पहिया वाहन या बाइक पर फर्जी तरीके से पुलिस या प्रेस लिखवाने वाले लोगों पर पुलिस का शिकंजा कसा जाएगा। अब ऐसे वाहनों का गलत उपयोग करने वालों के विरूद्ध पुलिस सख्ती करेगी। यदि कोई ऐसे शब्दों को लिखकर पुलिस को गुमराह करते हुए गलत कार्य कर रहा है तो अब पुलिस उन्हें बख्शेगी नहीं । इसके अलावा गाड़ी में काला शीशा लगाकर घुमने वाले वाहन चालकों को भी कार्रवाई के दायरे में लाया जाएगा।
इसके लिए जोनल आइजी सुशील मानसिंह खोपड़े ने जोन के नौ जिलों के एसएसपी और एसपी को निर्देश दिया है। उन्होंने यह भी बताया कि अक्सर ऐसी शिकायतें मिलती रही हैं कि पुलिस-प्रेस लिखे वाहनों से शराब तस्कर आसानी से अवैध शराब की खेप शहर के अलग अलग स्थानों पर पहुंचाते हैं। पुलिस ऐसे वाहनों को चेक नहीं करती है। इस कारण ऐसे वाहनों पर शिकंजा कसने की तैयारी की जा रही है।
आईजी ने यह भी कहा कि कुछ प्रिंटिंग प्रेस संचालक या अन्य गलत तत्व अपने वाहनों पर पुलिस-प्रेस लिखवा लेते हैं। इसके बाद इसकी आड़ में गलत कार्य करते हैं। ऐसे में चेकिंग के समय यदि चालक अपनी उचित पहचान नहीं दे सके तो भी पुलिस उन पर कानूनी कार्रवाई करेगी। आइजी ने यह निर्देश भागलपुर, बांका, नवगछिया, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, बेगुसराय, खगड़िया और जमुई के लिए दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें